मखदूमपुर चौकी इंचार्ज की खूब हो रही चारों तरफ सराहना चौकी इंचार्ज रवि कुमार सिंह की साफ छवि से लोगो का पुलिस के प्रति बड़ा विश्वास
रिपोर्टर मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मखदूमपुर चौकी इंचार्ज की सख्ती के आगे क्षेत्र के अपराधियों का मनोबल टूट रहा है कोई अपराधी जो चोरी चुपके किसी अपराध को अंजाम देने की कोशिश कर रहा हो अपराध किया तो अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहे किसी भी छोटी से छोटी सी घटना घटने पर अपराधी पर कार्यवाही की जाती है।
अपराधियों पर की जाने वाली कार्यवाही से अराजक तत्वों द्वारा जो अपराधियों की पैरवी करने के लिए चौकी इंचार्ज पर अनुचित दबाव बनाने का प्रयास करता है प्रयास सफल न होने पर मखदूमपुर चौकी इंचार्ज रवि कुमार सिंह को बदनाम करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन सांच को आंच नही की कहावत यहां पर सटीक बैठती है और क्षेत्र के अपराधी व अराजकतत्वों को उल्टा मुंह की खानी पडती है। किसी भी विभाग का ईमानदार छबि का अधिकारी कर्मचारी हो कहते हैं सच्चाई व ईमानदारी शीशे की तरह झलकती है
ये भी पढ़ें मां शेरावाली का अवतार