सेवाप्रदाता एजेन्सी एवं कुशल कामगार भी सेवामित्र पोर्टल पर इस प्रकार करायें रजिस्ट्रेशन।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित सेवामित्र व्यवस्था के माध्यम से नागरिक विभिन्न सेवायें जैसे-हाउस कान्सट्रक्शन, कैटरर्स सर्विस, टेन्ट सर्विस, इन्टीरियर डिजाइनर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल वर्क्स, कारपेन्टर, पेन्टिंग, ब्यूटी पार्लर, मैकेनिक, मैनपावर सर्विसेज, नर्सिंग, टूर एण्ड ट्रेवेल्स, एसी रिपेयर, कम्प्यूटर मैकेनिक आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते है। साथ ही आपको बताते चलें कि इसके साथ ही सेवाप्रदाता एजेन्सी एवं कुशल कामगार भी इस व्यवस्था के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है तथा इन सेवाओं का लाभ सेवामित्र पोर्टल अथवा सेवामित्र मोबाइल एप्लीकेशन या टोल फ्री कॉलर सेन्टर नं0-155330 के माध्यम से उठाया जा सकता है।
इस व्यवस्था के अन्तर्गत कौशल प्राप्त युवाओं को सेवाप्रदाता एजेन्सी के माध्यम से स्वावलम्बन के अवसर प्राप्त हो रहे है, साथ ही इसमे डे-वर्क और प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत स्टार्टअप के अवसर भी उपलब्ध हो रहे है।
सेवामित्र पोर्टल से सम्बन्धित जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ अथवा टोल फ्री नं0-155330 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वेबसाइट sewamitra.up.gov.in पर किया जा सकता है।