मलावन पुलिस द्वारा भागवत सप्ताह (कथा) रोकने पर किसानों ने प्रदर्शन किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने लाउडस्पीकर तत्काल वापस करते हुए कथा शुरू कराने का निर्देश दिया
आपको अवगत कराना है कि अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर मलावन क्षेत्र के किसान, नौजवान, महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्रित हो कर प्रदर्शन किया उक्त प्रदर्शन करते हुए बताया कि संतोष कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप निवासी मलावन ने प्राचीन काली मंदिर में खंडित प्रतिमा को गंगा में विसर्जित कर नई प्रतिमा लगवाकर प्राण प्रतिष्ठा कराते हुए भागवत सप्ताह (कथा) का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से करा रहे थे लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि गांव के ही कुछ षड्यंत्रकारियो की वजह से मलावन पुलिस ने आयोजक के साथ अभद्रता कर लाउडस्पीकर खुलवाकर थाने में रख लिए हैं और आयोजक को थाने में बंद कर दिया था जिस पर लखनऊ से फोन आने पर आयोजक को कथा बंद रखने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया था तथा लाउडस्पीकर आज भी मलावन थाने में बंद है किसानों ने प्रदर्शन के माध्यम से भागवत कथा में प्रयोग किए जाने वाले लाउडस्पीकर को ससम्मान लगवाकर भागवत कथा को पुनः शुरू कराने की मांग की गई उक्त मांगपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निर्देशित कर भागवत कथा में तत्काल लाउडस्पीकर लगवाकर कथा शुरू कराने का निर्देश दिया तथा उक्त ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन एटा एवं उपजिलाधिकारी श्री राम नयन जी को सौंपा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष जदुवीर सिंह, जिला महासचिव ठा0 अखंड प्रताप सिंह, जिला सचिव अशोक कुमार, प्रेम सिंह, संतोष कश्यप, लाखन सिंह कश्यप, राजू, सावित्री देवी कश्यप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
संवाददाता अमित चौहान
ये भी पढ़ें सरकार की नियत साफ नहीं दोनों परिवारों की मदद करें’- अखिलेश