Home » खेल » एशियन गोल्ड मेडलिस्ट अनु रानी का स्वागत

एशियन गोल्ड मेडलिस्ट अनु रानी का स्वागत

रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में एशियन गोल्ड मेडलिस्ट अनु रानी का स्वागत।

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना— रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल, मवाना खुर्द, मेरठ में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करने वाली खिलाडी अनु रानी का जोरदार स्वागत किया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं ने अनु रानी को तिलक लगाकर और पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

गोल्ड मेडलिस्ट अनु रानी ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों को खेलों के प्रती प्रोत्साहित किया और उन्हें बताया की खेलो के माध्यम से भी हम जीवन में बुलंदियों को छू सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। अनु रानी को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने स्वागत ताल के साथ अनु रानी का स्वागत किया और खेलों से सम्बन्धित प्रश्नों पर अनु रानी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० शिवानी सिंह, एडमिशन और मार्केटिंग हैड सुमित काकरान,स्पोर्टस ऑफीसर लक्ष्मीकांत शर्मा,प्रशासनिक अधिकारी अनुज नागर, एडमिन हैड मुकुल शर्मा, प्रधान लेखाकार संदीप कुमार ने गोल्ड मेडलिस्ट अनु रानी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रधानाचार्या ने अपना कीमती समय देने के लिए अनु रानी का आभार व्यक्त किया और बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया मीडिया प्रभारी अनुज नागर।

ये भी पढ़ें बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्म विश्वास को बढाने का प्रयत्न किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।