Home » धर्म » मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई कोनिया की राम लीला

मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई कोनिया की राम लीला

टूटा नारद का मोह, मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई कोनिया की राम लीला

जितेंद्र पांडेय की रिपोर्ट 

कोनिया की सुप्रसिद्ध राम लीला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुकुट पूजन हुआ, जहां पण्डित गोविन्द लाल, रविन्द्र पाण्डे, मुखिया मिश्रा द्वारा विधि विधान से ईश्वर वन्दना का कार्य सम्पन्न करवाया गया।

मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई कोनिया की राम लीला

बता दें कि 15 अक्टूबर 2023 रविवार को नवरात्र के प्रथम दिन से कोनिया की प्रसिद्ध राम लीला प्रारम्भ हुई। पहले दिन नारद मोह की लीला का मंचन हुआ जहां शिलनिधि की बिटिया के विवाह का ,नारद के मोह भंग, विष्णु भगवान को मानव शरीर ग्रहण करने का श्राप की लीला का मार्मिक मंचन हुआ , पहले ही दिन राम लीला मैदान पुरी तरह खचाखच भरा हुआ था जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

बता दें कि तुलसी कला कोनिया मण्डल की यह राम लीला विगत 125 वर्षो से अनवरत जारी है। साल 2023 में राम लीला मंचन का यह 126 वा साल है।

पात्र के लिए पूरे क्षेत्र के चुनिंदा लोगों द्वारा अभिनय किया जाता है।

ये भी पढ़ें आयोजित हुआ “संकल्प सभा” कार्यक्रम

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS