Home » ताजा खबरें » राजा भैया की मुश्किलें बढ़ीं सीबीआई

राजा भैया की मुश्किलें बढ़ीं सीबीआई

सीबीआई की टीम ने बलीपुर गांव जाकर घटनास्थल का मुआयना किया

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में राजा भैया की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने फिर से शुरू की जांच सीबीआई की टीम ने बलीपुर गांव जाकर घटनास्थल का मुआयना किया घटनास्थल पर करीब 2 घंटे तक सीबीआई की टीम रही हथिगंवा थाने पहुँच कर CBI टीम ने जानकारी जुटाई डिप्टी एसपी जिया उल हक मर्डर केस में सीबीआई ने फिर से जांच शुरू कर दी है।

साल 2013 को डिप्टी एसपी जिया उल हक की हत्या हुई थी 

डिप्टी एसपी जिया उल हक की विधवा परवीन आजाद की शिकायत पर राजा भैया एव्ं अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी राजा भैया,हरिओम श्रीवास्तव, संजय सिंह उर्फ गुड्डू, गुलशन यादव और रोहित सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 504, 506, 120 बी और सीएल एक्ट की धारा 7 के तहत केस दर्ज कराया गया था।

सीओ हत्याकांड की जांच को लेकर फिर पहुंची CBI

SC के आदेश पर कुंडा पहुंची CBI की 5 सदस्यीय टीम

राजा भैया की भूमिका को फिर से खंगालने का आदेश दो मार्च 2013 में हथिगवां के बलीपुर में हुई थी हत्या ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद हुआ था बवाल सीओ जियाउल हक को लाठी डंडे, गोली मारी गई थी CBI ने राजा भैया, गुलशन यादव, अन्य को दी थी क्लीन चिट सीओ की पत्नी परवीन ने सुप्रीम कोर्ट की ली थी शरण।

ये भी पढ़ें 22 हजार सिपाहियों को बड़ी राहत, 2006 से वेतन वृद्धि, पदोन्नति लाभ देने का आदेश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News