मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी कार्यवाही को भूल गई सीबीआई
दिल्ली के नेताओं से राहत दिलाने के नाम पर आरोपी से वसूली गई मोटी रकम
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में बालू के अवैध खनन के मामले में कौशांबी जनपद के यमुना घाट हमेशा सुर्खियों में रहा हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में भी कौशांबी जिले के यमुना घाटों से बालू का अवैध खनन हुआ है अवैध खनन को लेकर पूर्व के वर्षों में सीबीआई जांच शुरू कराई गई बालू के अवैध खनन के मामले में कौशांबी के कई माफियाओं के चेहरे सामने आए सीबीआई अफसरो ने कौशांबी में डेरा जमाया पूछताछ के लिए कई माफियाओं को सीबीआई ने अपने सम्मुख बुलाया कई कई घंटे बालू माफिया से पूछताछ हुई कुछ बालू माफियाओं को तो कई बार सीबीआई अफसर के सम्मुख पेश होना पड़ा।
कुछ बालू माफिया ने पसीने छोड़ दिए तो कुछ की धोती और पेंट गीली हो गई कौशांबी के विभिन्न यमुना घाट से अवैध बालू खनन के साक्ष्य मिलने के बाद सीबीआई अफसरो ने तत्कालीन जिला अधिकारी समेत कई बालू माफियाओं पर मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद मुकदमे की फाइल आगे नहीं बढ़ सकी है सूत्र बताते हैं कि आरोपियों को राहत देने के नाम पर एक नेताजी ने दिल्ली के एक माननीय के नाम पर मोटी रकम वसूली है कथित बालू माफियाओ ने सत्ता का चोला ओढ़ लिया है जिसके बाद से बालू माफियाओं पर सीबीआई जांच की कार्यवाही ठंडी पड़ती दिख रही है मुकदमा दर्ज करने के बाद भी सीबीआई ने बालू माफियाओ की गिरफ्तारी नहीं की है।
ये भी पढ़ें 15 लाख की लग्जरी गाड़ी से सफर कर रहा सिपाही