महिलाओं को रोजगार मिलेगा तो समाज भी मजबूत होगा: नूर मोहम्मद
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मेरठ मवाना: वार्ड प्रोत्साहन समिति की एक बैठा के समिति अध्यक्ष नूर मोहम्मद एवं भाजपा नेत्री सलमा खान के नेतृत्व में हुई जिसमें सरकार की मिशन शक्ति अभियान योजना के तहत महिलाओं को विभिन्न जानकारी दी गई।
मोहल्ला कल्याण सिंह वार्ड 21 में भाजपा नेत्री सलमा खान के आवास पर बैठक आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके उत्थान के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चल रही है जिसमें महिलाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करनी चाहिए ताकि उसका परिवार मजबूत बन सके। वहीं भाजपा नेत्री सलमा खान ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या मंगल योजना, अन्नपूर्णा योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि योजनाएं चल रही है और महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यों के लिए ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है उन्होंने महिलाओं से सरकारी योजनाओं का समय-समय पर लाभ लेते रहने की अपील की।
समिति की बबीता कश्यप ने बताया कि महिला तभी मजबूत होगी जब वह पढ़ लिखकर अपना स्वयं रोजगार करेगी ताकि वह अपने परिवार का कल्याण कर सके।
बैठक में शायबा, बबीता कश्यप, खुर्शीदा, गुलिस्ता,रीना, आमना आयशा,रेहनूमा,रेशमा,शब्बो,निशा,शाहनाज, आदि महिलाएं उपस्थित रही।
ये भी पढ़ें अंशू पाल ने बालिका वर्ग ब्लॉक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में लहराया परचम