सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित एटा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो विष्णु रावत
एटा – 20 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं द्वारा नगर अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित एक अति आवश्यक ज्ञापन एटा जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह को सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने जिला प्रशासन एटा से एटा नगर के नागरिकों में बंदरों के आतंक से व्याप रहे भय से निजात दिलाने की मांग की,ज्ञातव्य हो कि इन दिनों एटा नगर में बंदरों के आतंक का भय चहुंओर व्याप्त है ,एटा नगर के घंटाघर , सुभाष मूर्ति,रेलवे रोड,पटियाली गेट ,पुरानी बस्ती , मेहता पार्क सहित पूरे नगर में इन दिनों बंदरों का भय व्याप्त है।
रेलवे रोड आदि स्थानों पर छोटे बच्चों के स्कूल की छुट्टी आदि होने के वक्त ये बंदर बच्चों पर हमला कर देते हैं ,जिसके चलते आम राहगीर एवम स्कूल के बच्चों आदि में भय का बना हुआ है,एटा नगर के नागरिकों एवम बच्चों आदि में व्याप्त भय के वातावरण के निवारण हेतु आज एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं द्वारा जिलाधिकारी महोदय जनपद एटा को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिला प्रशासन एटा से बंदरों को पकड़वाकर अन्यत्र कहीं छुड़वाने का विनम्र आग्रह किया गया,जिलाधिकारी ने एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारिओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आगरा की बंदर पकड़ने वाली टीम से बात की एवं एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं को एटा नगर के आम नागरिकों को बंदरों के आतंक से शीघ्र निजात दिलाने का आश्वासन भी दिया,ज्ञापन देने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारिओं में मुख्यरूप से अशोक सर्राफ, राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले, कल्लू मियां , राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वैलर्स,अतुल राठी , डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता,संजीव जैन,प्रसून वार्ष्णेय , गणेश वार्ष्णेय ,संजीव वार्ष्णेय,प्रवेश मिश्रा, आनंद सर्राफ, साबिर मियां,सौरभ गुप्ता , तनवीर खान ,हरीश गुप्ता , अजीत गुप्ता , पुष्पेंद्र गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें रोजगार मेले में 103 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया