Home » सूचना » अमृत कलश यात्रा का हो दिव्य एवं भव्य आयोजन

अमृत कलश यात्रा का हो दिव्य एवं भव्य आयोजन

जनपद में 25 अक्टूबर को अमृत कलश यात्रा का हो दिव्य एवं भव्य आयोजन

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल विकास भवन सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की गयी। साथ ही आपको बताते चलें कि बैठक में जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) में 25 अक्टूबर 2023 को मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के सम्बन्ध में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, तुलसीसदन से दोपहर 12 बजे अमृत कलश यात्रा को बैण्ड-बाजे के साथ रैली निकाली जायेगी जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के अन्य सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। अमृत कलश यात्रा देश भक्ति गानों के साथ जनपद मुख्यालय से राज्य स्तर पर ले जाया जायेगा।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति हेतु तैयारियॉ कर ली जाये। एआरटीओ को निर्देशित किया कि 25 अक्टूबर को वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें जिससे अमृत कलश को एकत्रित कर लखनऊ एवं दिल्ली के लिये भेजा जा सके। नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी को निर्देशित किया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु कलाकारों की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद मुख्यालय से राज्य स्तर पर अमृत कलश यात्रा जाने हेतु पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस स्कार्ट वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित कि जनपद में अमृत कलश यात्रा का दिव्य, भव्य एवं सफल आयोजन किया जाये, जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौपे गये है उसका शत् प्रतिशत अनुपालन करें और कार्यक्रम को सफल बनाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, डीसी मनरेगा इन्द्रमणि त्रिपाठी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें वोटर चेतना महाअभियान के लिए जुटे डीघ के भाजपाई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News