2013 में कुंडा के बालीपुर गांव में हुई सीओ जियाउल हक की हत्या का मामला
राजा भैया , हरिओम श्रीवास्तव रोहित सिंह समेत कई लोगो के ऊपर दर्ज कराई थी एफआईआर
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ साल 2013 में कुंडा के बालीपुर गांव में हुई सीओ जियाउल हक की हत्या का मामला जिसमे में मृत सीओ की पत्नी परवीन आजाद ने राजा भैया , हरिओम श्रीवास्तव रोहित सिंह समेत कई के ऊपर दर्ज कराई थी एफआईआर जिसमे साल 2013 में सीबीआई ने की थी जांच जिसमे राजा भैया को सीबीआई ने दी थी क्लीन चिट वही परवीन आजाद ने सुप्रीम कोर्ट में रिट करके फिर से पूरे मामले की जांच की मांग की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने फिर सीबीआई को जांच करने को कहा था।
वही राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव ने सीओ की पत्नी परवीन आजाद के तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर को रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में की थी याचिका जिस पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रिट को स्वीकार करते हुए सीबीआई व परवीन आजाद को जारी को नोटिस व नवंबर में दी अगली सुनवाई की तिथि यह जानकारी अधिवक्ता ज्ञानेद्र सिंह ने दी।
ये भी पढ़ें दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर
1 thought on “2013 में कुंडा के बालीपुर गांव में हुई सीओ जियाउल हक की हत्या का मामला”
Hi, everything is going nicely here and ofcourse every one is sharing facts, that’s genuinely excellent, keep
up writing.