Home » राजनीति » नाम निर्देशन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से होगी प्रारंभ

नाम निर्देशन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से होगी प्रारंभ

 

अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से होगी प्रारंभ

  • जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर ही प्राप्त किये जायेंगे।
  • सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिये पुलिस द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्थायें।
  • कुल 6 तिथियों में नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकेंगे

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा हो चुकी है एवं नाम निर्देशन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 (शनिवार) से प्रारंभ हो रही है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा टीकमगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र 43 टीकमगढ़ के लिये श्री संजय दुबे अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग टीकमगढ़ को रिटर्निंग ऑफिसर अधिसूचित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 44- जतारा (अ.जा) के लिये श्री लोकेन्द्र सिंह सरल अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग जतारा को रिटर्निंग ऑफिसर अधिसूचित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 47- खरगापुर के लिये श्री विजय कुमार सेन अनुविभागीय अधिकारी. अनुभाग को रिटर्निंग ऑफिसर अधिसूचित किया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 43 टीकमगढ़ के लिये श्री गोविन्द सिंह ठाकुर, तहसीलदार टीकमगढ़, विधानसभा क्षेत्र 44-जतारा के लिये श्री कुलदीप सिंह ठाकुर एवं विधानसभा क्षेत्र 47-खरगापुर के लिये श्री पीयूष दीक्षित तहसीलदार बल्देवगढ़ को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अधिसूचित किया गया है।
नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर ही प्राप्त किये जायेंगे
जिले की विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़, 44-जतारा (अ.जा.) एवं 47-खरगापुर के लिये नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर ही प्राप्त किये जा रहे है। 43-टीकमगढ़ के लिये नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग टीकमगढ़ के समीप जमा होगें। 44-जतारा विधानसभा क्षेत्र के लिये नाम निर्देशन पत्र संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल पर स्थित (वित्त कक्ष) कक्ष क्रमांक 110 में जमा किये गये जायेगें तथा 47-खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के लिये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल पर स्थित न्यायालय अपर कलेक्टर टीकमगढ़ कक्ष क्रमांक 123 में नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये जायेंगे।
कुल 6 तिथियों में नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकेंगे
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होगी, जो 30 अक्टूबर 2023 को पूर्ण होगी। नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11 बजे से अपरांह 3 बजे तक जमा किये जायेंगे। शासन द्वारा घोषित अवकाश के दिनों में नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किये जायेंगे। अतः 22 अक्टूबर रविवार, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर महर्षि बाल्मिकी जयंती अवकाश, 29 अक्टूबर रविवार को नाम निर्देशन पत्र जमा नही होंगे। इस प्रकार केवल 21, 23, 25, 26, 27 और 30 अक्टूबर 2023 कुल 6 तिथियों में नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकेंगे। 31 अक्टूबर 2023 को जमा हुये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी, एक नवम्बर तथा दो नवम्बर को अपरांह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकते है। उसी दिन अपरांह 3 बजे के बाद सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।

नाम निर्देशन के दौरान आवागमन की व्यवस्था नाम निर्देशन के समय विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़ के लिये अभ्यर्थी मुख्य सड़क पर स्थित मेन गेट से प्रवेश लेकर अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय की ओर जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र 44- जतारा के लिये अभ्यर्थी गेट नंबर 2 (जिला पंचायत की तरफ) से आकर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के गेट नंबर एक से प्रथम तल पर पहुंचेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 47-खरगापुर के लिये अभ्यर्थी गेट नंबर 3 (जिला पंचायत की तरफ) से आकर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के गेट नंबर 2 से प्रथम तल पर न्यायालय अपर कलेक्टर के कक्ष में पहुचेंगे।

संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिये उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चाक-चौबंद व्यवस्थायें की गईं है। नाम निर्देशन जमा करने के लिये आने वाले अभ्यर्थी सहित केवल 5 लोग नाम निर्देशन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष की 100 मीटर की परिधि में अभ्यर्थी को केवल 3 वाहनों के माध्यम से आने की अनुमति आयोग द्वारा दी गई है। नाम निर्देशन के लिये आने वाले सभी अभ्यर्थी अपने 3 से अधिक वाहनों को रेलवे ओवरब्रिज तक ही ला सकेंगे, उसके आगे केवल 3 वाहन की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें मिश्रदयालपुर संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर पर संकटहारी आन्जनेय महायज्ञ एवं देवी पूजा समारोह की पूर्णाहुति महादर्शन नवमी को

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

डीपीएम बहसूमा की फुटबॉल टीम के जीतकर आने पर विद्यालय में जोरदार स्वागत

डीपीएम बहसूमा की फुटबॉल टीम के जीतकर आने पर विद्यालय में जोरदार स्वागत बहसूमा संवाददाता डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा की