बालयोगी जी मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर पर दुखियों की अरजी एवंम महादर्शन नवमी को – बालयोगी जी महराज
कुण्डा/प्रतापगढ़। आपको बताते चले कि हथिगवां थाना अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रदयालपुर हनुमान नगर गांव में स्थित प्राचीन तपोंभूमि सिद्ध संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी हनुमान जी धाम के सिद्ध तपस्वी महात्मा बालयोगी जी महराज ने विश्व कल्याणार्थ अमन-चैन सबकी रक्षा सुख शान्ति मंगलमय के लिए नि: स्वार्थ भाव से कठिन हनुमत उपासना में लीन होकर जन कल्याण कर रहे है। और कुवार नवरात्रि पर विश्व कल्याण के लिए अखंड नौ दिवसीय संकटहारी आन्जनेय महायज्ञ व देवी समारोह कर हनुमान जी महाराज का दिब्य दरबार लगाकर दुखियों की अरजी लेकर सबकी रक्षा कर रहे है। और इस दौरान हनुमत दरबार पर विशेष कार्यक्रम 22 अक्टूबर 2023 रविवार को 24 घंटा अंखड सामूहिक महामंत्र जाप सीताराम किर्तन होगा और 23 अक्टूबर 2023 सोमवार को पूर्णाहुति महादर्शन हवन पूजन भंडारा कथा सत्संग समागम् प्रवचन दुखियों की अरजी दस बजे दिन से चार बजे दिन तक अद्भुत हनुमत उपासना जारी रहेगा। जिसमें दूर दराज से नर नारी श्रृद्धालुओं ने हनुमत दरबार पर आकर अपनी हर संकट ग्रह रोग व्याधि बाधा कष्ट बीमारी भूत-प्रेत दानव से छुटकारा पाने व मनोंकामना पूर्ति के लिए अर्जी लगाकर मनवांक्षित फल प्राप्त कर महाप्रसाद ग्रहण करेंगे इस दौरान हनुमत दरबार पर दर्शन पूजन करने मात्र से सबका कल्याण होगा।
सरल पहल न्यूज
पत्रकार राम भुवाल पाल
इसे भी पढ़ें सगे चाचा ने 6 महीने की भतीजी के साथ किया रेप