अखिल भारतीय चित्रांश सम्मलेन हुआ संपन्न
एटा: शहर के ठंडी सड़क स्थित गंगा रेस्टोरेंट में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा का परिचय एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करके किया गया, भगवान चित्रगुप्त की तस्वीर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ अरुण सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि संजीव वर्मा, कार्यक्रम की संयोजिका अर्चना सक्सेना “डोली”, विधायक सदर विपिन वर्मा “डेविड”, प्रेमलता “डेविड”, नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता एवं पंकज गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण सक्सेना एवं कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों व् चित्रांश सभा के सभी पदाधिकारीयों का कार्यक्रम की संयोजिका अर्चना सक्सेना “डोली” ने पटका,मोती माला व् पगड़ी एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया,कार्यक्रम में आगे शहर के सभी चित्रांश बंधुओ का परस्पर एक दूसरे से परिचय व सम्मान कराया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी चित्रांश बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा के सभी चित्रांश परिवार के बालक एवं बालिकाएं अध्ययन करें एवं स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित करें जरूरी नहीं है आप सरकारी सेवा या कॉर्पोरेट जगत में कार्य करें सरकार द्वारा दिए दी जा रही सुविधाएं एवं स्वरोजगार की योजनाओं को अपनाकर आप कोई छोटा व्यापार भी कर सकते हैं,चित्रांश समाज द्वारा कई संगठन बनने पर भी मुख्य अतिथि डॉ अरुण सक्सेना ने कहा चाहे कितने भी संगठन बन जाए पर सभी संगठनों को मिलकर एकजुट रहना है।
तभी चित्रांश परिवार व समाज के अन्य लोगों का भला हो सकेगा,इसी क्रम में कार्यक्रम की संयोजिका ने भी कार्यक्रम में आए सदर विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष व् उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री से मांग की शहर में कहीं भी चित्रगुप्त भगवान का मंदिर नहीं है तो वे सभी जनप्रतिनिधि के सामने मांग रखती हैं कि चित्रगुप्त महाराज के लिए एक मंदिर की जगह सुनिश्चित की जाए एवं किसी चौराहे पर किताब और कलम की प्रतिमा भी स्थापित की जाए, कार्यक्रम में आगे समाज के बालक एवं बालिकाओं ने सुंदर गायन एवं नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी, कार्यक्रम का संचालन राकेश मधुकर एवं बबीता कुलश्रेष्ठ ने किया, कार्यक्रम में आए मेधावी छात्र एवं छात्राओं को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर समाजसेवी चेतन बाबू यादव, जिला पंचायत सदस्य गिरीश यादव, चित्रांश महासभा के महासचिव अमिताभ, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सविता वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला ममता सक्सेना, राष्ट्रीय प्रशासनिक महासचिव राजन सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष हसैला, जिला अध्यक्ष रिचा जौहरी, कोषाध्यक्ष अरुण सक्सेना “सोनी”, वैष्णवी सक्सेना, शौर्य पवन, मुस्कान सक्सेना, प्रिया उपाध्याय, आरती,मंजुला रमन सक्सेना, वैभव राज सक्सेना,प्रभात कुलश्रेष्ठ, एवं चित्रांश समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे!
ब्यूरो विष्णु रावत
ये भी पढ़ें कौन मारेगा बाजी किसके सर बंधेगा जीत का ताज जनता जनार्दन करेगी फैसला