Home » क्राइम » हफ्ते भर बीत जाने के बावजूद भी पुलिस चोरों का नहीं लगा पाई सुराग

हफ्ते भर बीत जाने के बावजूद भी पुलिस चोरों का नहीं लगा पाई सुराग

चोरों के बजाय काम करने वाले मजदूरों को पकड़ पुलिस लाई चौकी जबरन घर के मालिक को ही बनवा रही है चोर

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के चकिया मलाक पिंजरी गांव निवासी कमल सिंह पुत्र मोहनलाल सिंह के घर पर एक हफ्ते पहले अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गई चोरी के दौरान घर में रखा सामान और नगदी सहित लगभग 25 लख रुपए का चोरों ने पार कर दिया सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हफ्ते भर बीत जाने के बावजूद भी चोरों का सुराग नहीं लगा पाई चोरों की जगह बल्कि काम कर रहे मजदूरों को ही पुलिस चौकी पकड़ लाई और मजदूरों से डरवा धमका कर मकान मालिक को ही चोर बनवा रही है।

आखिर यह कहां का न्याय है कि मजदूरी कर रहे मजदूर को ही पुलिस चौकी पर लाकर जबरदस्ती मारपीट कर या डरवा धमकवाकर मकान मालिक को ही चोर बना दिया जाए या तो एक नई पहल है प्रथम बार ही ऐसे सुनने को मिला है कि जिस घर में चोरी हुई हो उसे घर के मालिक को ही चोर बनाया जाए बहर हाल सूचना थाने पर दी गई तो चौकी इंचार्ज ने मजदूर और मकान मालिक को छोड़ा मजदूर और मकान मालिक ने सारा दास्तान चौकी इंचार्ज अंशुमन मिश्रा की करतूज को बयां किया लेकिन हफ्ते भर बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन चोरी की घटनाएं घटती रहती है।

ये भी पढ़ें 23 अक्टूबर का राशिफल लव राशिफल

 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News