Home » ब्रेकिंग » चार चिकित्सा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ परिवर्तन 

चार चिकित्सा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ परिवर्तन 

कमिश्नर ने लंबे समय से जमे प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण का निर्देश दिया था

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 वर्ष से अधिक समय से जमे चिकित्सकों के कार्य क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है कमिश्नर प्रयागराज मंडल के भ्रमण के दौरान लंबे समय से एक ब्लॉक में जमे प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के कारनामों का खुलासा हुआ था जिस पर कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लिया और लंबे समय से जमे प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण का निर्देश दिया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ललित कुमार सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चायल स्थानांतरित किया गया है और चायल में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुक्तेश द्विवेदी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा की जिम्मेदारी दी गई है दोनों चिकित्सक लंबे समय से क्षेत्र में तैनात है और दोनों के कार्य क्षेत्र में आपस मे परिवर्तन किया गया है।

इसी तरह मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवां की जिम्मेदारी सौंप दी गई है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज भेजने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें हफ्ते भर बीत जाने के बावजूद भी पुलिस चोरों का नहीं लगा पाई सुराग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News