Home » ताजा खबरें » युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गुरुवार देर रात युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में मवाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी 

कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में मवाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा होने के चलते परिजनों ने गांव के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि हत्यारों की पहचान न होने से मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। जिसके चलते थाना पुलिस मामले की जांच उलझ गई है।

बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव मीवा निवासी हर्ष (18) पुत्र सुरेन्द्र मवाना कस्बे में स्थित सरस्वती इंटर कालेज के छात्र हर्ष की गुरुवार देर शाम अज्ञात लोगों ने सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को उसके खेत के पास टयूबवेल पर डाल दिया। करीब साढ़े छह बजे ग्रामीणों ने मीवा अलीपुर मोरना में मार्ग स्थित टयूबवेल पर एक युवक का खून में लथपथ शव पड़े देखा तो गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही हर्ष के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि हर्ष का शव खून में लथपथ ट्यूबवेल के पास पड़ा है। परिजनों ने घटना की जानकारी थाना मवाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की परिवार से जानकारी की।

शुक्रवार को मृतक के पिता सुरेंद्र ने गांव के ही रहने वाले राजपाल व कुंवरपाल पुत्र गजेंद्र को नामजद करते हुए थाने पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया। मृतक के पिता सुरेंद्र ने बताया कि उक्त लोगों से सालों पूर्व खेत की मेडको लेकर विवाद हो गया था। जिसमें मृतक का चाचा 2019 मैं गंभीर धाराओं में जेल गया था। 2021 में उक्त लोगों से मोटी रकम देने के बाद फैसला हो गया। लेकिन उक्त लोगो तभी से मेकअप के परिवार से रंजिश रखते थे। जिसके चलते गुरुवार देर शाम उक्त लोगों ने हर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार को ग्रामीण हर्ष की हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी चल रहे थे। कुछ ग्रामीण दबी जुबान में हर्ष की हत्या को प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या मान रहे थे। वहीं कुछ ग्रामीण सर में गोली लगने के चलते हर्ष की हत्या को आत्महत्या बता रहे थे।

ये भी पढ़ें प्रधानाध्यापिका की सोच है की गरीब के बच्चे भी पढ़ें और आगे बढ़े

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।