Home » खेल » कौशाम्बी के पहलवान आकाश ने मारी बाजी

कौशाम्बी के पहलवान आकाश ने मारी बाजी

अंडर ट्राँफी 16 की दंगल ट्राफी भटपुरवा गांव के मुदस्सिर के नाम

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के कल्यानपुर सिराथू तहसील के बम्हरौली में आयोजित दो दिवसीय दंगल बुधवार को इक्कीस हजार की चैंपियनशिप कुश्ती बम्हरौली के आकाश पहलवान के जीतने के साथ संपन्न हुआ बमरौली के दंगल में जिला समेत गैर जनपद से पहलवान ने कुश्ती में भाग लेने के लिए शामिल हुए थे।

दंगल का आयोजन ग्राम प्रधान नियामत भाई के द्वारा किया गया।

बुधवार की हुई कुश्तियों में अयोध्या से आए पहलवान सुंदरदास ने राजस्थान के भानूसिंह को हराया। जालौन के अमरनाथ ने कन्नौज के संजय पहलवान को जबरजस्त पटखनी दी। अयोध्या के राम दास ने दूसरी कुश्ती में राजस्थान के अतुल को भी शिकस्त देकर कुश्ती जीत ली। 21 हजार की हुई दंगल चैंपियनशिप कुश्ती में बम्हरौली के आकाश पहलवान और दिल्ली के लोकेश पहलवान के बीच हुई।

दोनों पहलवानों ने अपना पूरा दमखम लगाते हुए जोरदार दांव पेंच और कलाबाजियां दिखाई। चैंपियन कुश्ती में पहलवानों के दांवपेंच देख दर्शक भी लगातार तालियों की गड़गड़ाहट कर पहलवानों को प्रोत्साहित कर रहे थे अंतिम क्षणों में आकाश पहलवान ने लोकेश पहलवान को चित्त करते हुए चैंपियन शिप जीत लिया। अंडर 16 साल के बीच हुई दंगल ट्राफी प्रतियोगिता में भटपुरवा के मुदस्सिर पहलवान ने झंडापुर के एहेशाम पहलवान को हराते हुए ट्राफी अपने नाम किया। दोनो दंगल विजेताओं को ग्राम प्रधान नियामत भाई ने ट्राफी देते हुए पुरस्कृत किया। उधर मेले में भी दूसरे दिन लोगों की काफी गहमागहमी रही और जरूरत के सामान के साथ मिठाइयां और जलेबी की खूब बिक्री हुई।

इसे भी पढ़ें BJP विधायक की पत्नी लापता, तलाश में जुटी पुलिस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News