Home » खेल » भारत ने बजाया मुंबई में श्री लंका का डंका

भारत ने बजाया मुंबई में श्री लंका का डंका

भारत ने बजाया मुंबई में श्री लंका का डंका खेल जगत की खबर

रिपोटर राज भूषण वर्मा

विश्व कप 2023के 33वे मैच में भारत और श्री लंका मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने आए । इस मैच में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया। और भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर आए। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ने 4रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। श्री लंका के तेज गेंदबाज मधुशंका ने भारत को शुरुआती झटका दिया। फिर मैदान पर किंग कोहली उतरे और कोहली ने मैदान के चारों तरफ से रन बनाए। और भारतीय टीम को एक अच्छी स्तिथि में ले गए। कोहली ने शानदार प्रदर्शन करने हुए। 88रन की पारी खेली। और शुभमन गिल ने 92रन बनाए। अय्यर 82रन बनाए। भारतीय टीम का स्कोर 40 ओवर मे 4विकेट के नुकसान पर 256रन हो गया था। एक बार फिर सूर्या 12रन बनाकर जल्दी आउट हुए। राहुल 21रन और जडेजा 35रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ भारतीय टीम का स्कोर 50 ओवर में 357रन बनाए।

और श्री लंका को जीत के लिए 358रन का लक्ष्य दिया श्रीलंका के ओपनर मैदान पर आए और बुमराह ने अपने पहले उबर के पहली गेंद पर विकेट ले लिया और सिराज ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया और श्रीलंका के दोनों ओपनर अपना खाता भी नहीं खोल सके। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। श्रीलंका की टीम की तरफ से ठीक्षणा 12 और मैथ्यूज 12 रन बनाकर आउट हुए। पथीराना 14 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ श्री लंका की टीम 55 रन पर ऑल आउट हो गई ।मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए और बुमराह और जडेजा ने एक ही विकेट लिया मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी को दिया गया जिन्होंने पांच विकेट लिया

ये भी पढ़ें विश्वास

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर