मतदान का अवसर एवं सार्वजनिक सवैतनिक अवकाश रहेगा – जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु निर्धारित मतदान दिवस दिनांक 17 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को मध्य प्रदेश के मतदाता, जो जनपद प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश राजय) में निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों/दुकानों, औद्योगिक उपकरण या कारोबार/व्यवसाय में कामगार के रूप में नियोजित/कार्यरत है, को लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135ख के प्राविधानों के अनुसार अविरल प्रक्रिया वाले कारखानो में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को सेवायोजक अथवा प्रतिष्ठान के मालिक द्वारा मतदान का उपर्युक्त अवसर प्रदान किया जायेगा।
तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस को सार्वजनिक सवैतनिक अवकाश रहेगा तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जायेगा यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़़ द्वारा प्रसारित की गई हैं।
ये भी पढ़ें शिकायती पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की मांग की
1 thought on “मतदान का अवसर एवं सार्वजनिक सवैतनिक अवकाश रहेगा”
Link exchange is nothing else however it is simply placing the other person’s blog link on your page at appropriate place and other person will also do similar for you.