Home » ताजा खबरें » प्रयागराज में शुक्रवार को रात 11:36 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए

प्रयागराज में शुक्रवार को रात 11:36 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए

प्रयागराज में भूकंप का तेज झटका, महसूस किया गया घरों के बाहर भागे लोग

प्रयागराज में शुक्रवार को रात 11:36 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे शहर से लेकर गांव तक में अफरा तफरी मची रही। लोग घरों की बहार आ गए घंटे दशक का माहौल रहा।

प्रयागराज में शुक्रवार को रात 11:36 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे अफरा-तफरी मची रही। शहर से लेकर गांव तक लोग घर के बाहर आ गए। नींद में सो रहे लोग परिवार के साथ उठकर बाहर भाग गए। सड़कों पर भीड़ जमा हो गई।

काफी देर तक लोग दहशत में रहे। बताया जा रहा है कि प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोग अपार्टमेंट और घर के बाहर सड़क पर घंटे बैठे रहे।

विनोद कुमार वर्मा निवासी गुलटारिया अपार्टमेंट ने बताया कि अभी मैं रात में सो रहा था। अचानक मेरी बिल्डिंग हिलने लगी तब मुझे लगा कि भूकंप आ गया है हम लोग नीचे बहुत डरे हुए हैं।

आराधना मिश्रा निवासी गोटेरिया अपार्टमेंट सुलेम सराय प्रयागराज का कहना है कि अभी मैं जब सो रही थी तो अचानक भूकंप आ गया। सभी लोग नीचे आ गए हैं। अब ऊपर जाने की हिम्मत नहीं है।

रिपोर्टर विमल कुमार मिश्रा

ये भी पढ़ें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।