Home » क्राइम » फेक वीडियो बनाकर उर्फी जावेद ने पुलिस को किया बदनाम, दर्ज हुई FIR

फेक वीडियो बनाकर उर्फी जावेद ने पुलिस को किया बदनाम, दर्ज हुई FIR

झूठी गिरफ्तारी के चक्कर में बुरी फंसी उर्फी जावेद, Mumbai Police ने लिया लीगल एक्शन..

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के बारे में चर्चाओं का बाजार कभी खत्म नहीं होगा। आए दिन किसी न किसी वजह से उर्फी जावेद लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं।

शुक्रवार को इंटरनेट पर उर्फी जावेद का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है।

जिसमें दो महिला कॉन्स्टेबल उर्फी को पब्लिक पैलेस में छोटे कपड़े पहनकर घूमने की वजह से अरेस्ट करती हुईं नजर आईं। हालांकि उर्फी ने इस बात का भी खुलासा किया की उनका ये वीडियो पूरी तरह से फेक है। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।

अलर्ट मोड में मुंबई पुलिस

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के गिरफ्तारी वाले वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में लिखा है

सस्ते प्रमोशन के लिए कोई देश के कानून को नहीं तोड़ सकता है। अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से कथित तौर एक महिला को अरेस्ट किया जाने वाला वायरल वीडियो सच नहीं है। इसमें पुलिस के प्रतीक चिन्ह और वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस भ्रम फैलाने वाले वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में धारा 171, 419, 500 और 34 आईपीसी के तहत क्रिमनल केस दर्ज किया गया है। आगे के लिए इस मामले की जांच अभी जारी है। फर्जी इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर लिया गया है और वाहन भी सीज कर दिया गया है।

गौर करने वाली बात ये ही कि मुंबई पुलिस ने इस ट्वीट में कहीं भी उर्फी जावेद के नाम का जिक्र नहीं किया है। हालांकि मौजूदा हालातों के देखते हुए इस मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को उर्फी जावेद के वायरल वीडियो से लिंक किया जा रहा है।

फेक वीडियो बनाकर उर्फी जावेद ने पुलिस को किया बदनाम, दर्ज हुई FIR

उर्फी जावेद का गिरफ्तारी वीडियो जमकर हुआ वायरल

दरअसल शुक्रवार को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उर्फी जावेद को मुंबई पुलिस की वर्दी में दो लेडीज छोटे कपड़े पहन कर बाहर आश्लीलता फैलाने के आरोप में अरेस्ट कर एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियों में बैठा कर ले जाती हुईं नजर आईं।

देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CzKzdrdPibe/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

फेक वीडियो बनाकर उर्फी जावेद ने पुलिस को किया बदनाम, दर्ज हुई FIR

इस वीडियो के सामने आने के बाद मिनटों में ये वायरल हो गया है। लेकिन अब उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि उनका ये वीडियो सिर्फ कपड़े की कंपनी के प्रमोशन के लिए महज पब्लिकसिटी स्टंट था।

ये भी पढ़ें प्रयागराज में शुक्रवार को रात 11:36 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News