Home » ताजा खबरें » मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित।

मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित।

जनसामान्य/मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

(यूपी) जनपद/ प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद प्रतापगढ़ में जनसामान्य/मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (वोटर हेल्प लाइन सेन्टर पर स्थपित टोल फ्री वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950) जिला निर्वाचन कार्यालय प्रतापगढ़ में स्थापित किया गया है । साथ ही आपको बताते चलें कि जनसामान्य/मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित टोल फ्री वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो कि दिनांक 27 अक्टूबर से सक्रिय भूमिका में संचालित है। जनपद में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कन्टेक्ट सेन्टर पर अर्हता तिथि दिनांक 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली के नाम सम्मिलित कराने, नाम अपमार्जन कराने, किसी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन कराने के अतिरिक्त रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें विद्युत पोल लगने के कुछ ही दिन बाद तिरछे हो गए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने