Home » ताजा खबरें » परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस की अनोखी पहल

परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस की अनोखी पहल

परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस की अनोखी पहल

एटा :- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद एटा में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा यातायात सप्ताह का बहुत ही जिम्मेदारी के साथ निर्वाह किया गया, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस विभाग द्वारा इस कार्य को अंजाम देने से पीछे नहीं है , टी॰एस॰आई, ए॰आर॰टी॰ओ॰ सतेन्द्र सिंह अपने यातायात पुलिस बल के साथ सडको पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिये ,मन्डी समिति के गेट पर टैक्टर ट्राली के पीछे रेडियम पट्टी को स्वयं लगाते नजर आए ,साथी ही ए॰आर॰टी॰ओ॰ रेडियम की पट्टी लगाकर जन मानस को संदेश भी दे रहे है,ए॰आर॰टी॰ओ सतेन्द्र सिंह ने लोगो से एवं स्कूली बच्चों से अपील की स्कूल के बच्चों को भी मोटरसाइकिल चलाते समय हैलमेट लगाकर चलना चाहिए,मोटरसाइकिल पर तीन सवारी सवार होकर नहीं चलें, कार चलाते समय सीट वैल्ट का हमेशा प्रयोग करें ,मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल ना करें ,कोई भी नशा कर किसी भी बहान का प्रयोग ना करे बहान को धीरे गति से चलाएं क्योंकि दुर्घटना से देर भली॥

ब्यूरो विष्णु रावत

ये भी पढ़ें माफिया अतीक 25 बीघे जमीन कुर्क

7k Network

1 thought on “परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस की अनोखी पहल”

  1. Unbelievably individual friendly website. Tremendous info readily available on few gos to. [url=http://kovid.co.kr/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=917578]comprar plaunazide en Bélgica[/url]

    Reply

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News