भगवान विष्णु उनके स्वरूप को बंदर का स्वरूप बना दिया
नारद मोह के साथ शुरू हुई प्रथम दिन की रामलीला
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के उदहिन बुजुर्ग चौराहा पर बुधवार 8 नवम्बर से सप्ताह भर होने वाली रामलीला नारद मोह के साथ शुरू हुई। पहले दिन की रामलीला में नारद मोह की लीला दिखाई गई। देवर्षि नारद जी द्वारा विवाह की इच्छा करने पर भगवान विष्णु उनके स्वरूप को बंदर का स्वरूप बना दिया जिससे कुपित होकर देवर्षि नारद जी ने भगवान श्री हरि को श्राप दिया कि जिस तरह आपने मेरा स्वरूप बंदर बनाकर मुझे अपमानित कर दुखी किया है।
पत्नी का वियोगी बनाया है उसी तरह एक दिन आप भी पत्नी के वियोग में दुखी होकर भटकेंगे और यही बंदर एक दिन आपकी सहायता करेंगे। प्रथम दिन की रामलीला देखने आसपास गांवों के तमाम लोग इकट्ठा हुए और नारद मोह की लीला देखी। इस अवसर पर मेला एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य ने लोगों को भारी संख्या के साथ रोजाना रामलीला देखने का आह्वान किया और भगवान श्रीराम जी के जीवन चरित्र को निज जीवन में उतारने की बात कही। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्रीचंद्र केसरवानी, डॉ राजेंद्र निर्मल, ज्ञान केसरवानी, घनश्याम केसरवानी, सतीश सिंह, डॉ अरविंद मौर्य, बिनोद सोनी, जीतू केसरवानी, बृजेंद्र तिवारी, कल्लू केसरवानी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा करके धान की फसल बोई एवं काटी जाती है