Home » धर्म » रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चुने गए बृजेन्द्र नारायण मिश्रा भगवानपुरी

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चुने गए बृजेन्द्र नारायण मिश्रा भगवानपुरी

आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चुने गए बृजेन्द्र नारायण मिश्रा भगवानपुरी

उत्तर प्रदेश कौशांबी

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशाम्बी_ भगवानपुर रामलीला कमेटी भगवानपुर बहुॅगरा के रामलीला के अध्यक्ष चुने गए बृजेंद्र नारायण मिश्रा भगवानपुरी गांव के सर्व सम्मानित लोगों ने बृजेंद्र नारायण मिश्र को रामलीला कमेटी की अध्यक्ष कमान सौंपी है जिससे 12 दिवसीय श्री रामलीला का आयोजन और मेले का भी आयोजन निरंतरण होता रहे इस मौके पर गांव के तमाम लोग मौजूद रहे ब्रजेद नारायण मिश्र का कहना है कि इसके पूर्व भी कुछ कतिपय लोगों के कारण मैंने 2006 .2007.2008.मे रामलीला अध्यक्ष पद में रहते छोड़ दिया था आज पुनः गांव के लोग से पुर्व वैभव मिला बता दें हमारे यहां श्री राम लीला पचास वर्षों से होती आ रही है गांव वासियों का सादर वंदन अभिनन्दन किया है

ये भी पढ़ें15 नवंबर का राशिफल भाई दूज के दिन चमकेगा भाग्य

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS