Home » मनोरंजन » गुड्डू ब्लॉग की कमाई, गुड्डू ब्लॉग की बायोग्राफी।

गुड्डू ब्लॉग की कमाई, गुड्डू ब्लॉग की बायोग्राफी।

 

गुड्डू ब्लॉग की कमाई, गुड्डू ब्लॉग की बायोग्राफी…

आज The Creater Story में जाने बिहार के जाने माने स्टार ब्लॉगर यूट्यूबर गुड्डू ब्लॉग के बारे में वह यूट्यूब चैनल से कितना पैसा कमाते है Facebook से कितना पैसा कमाते है। और भी बहुत कुछ जानेंगे उनके बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।

गुड्डू कुमार है वह पहले टेक वीडियो यूट्यूब पर बनाते थे लेकिन नही चली फिर उन्होंने ब्लॉग वीडियो बनाना शुरू किया लगभग तीन साल बाद उनके वीडियो 2023 के शुरू में वायरल होने लगे उनके वीडियो लोगो को खूब पसंद आने लगे और आज वह अपने वीडियो से लोगो को खूब हंसा रहे हैं अब जानते है उनके बारे में अन्य जानकारी।

सबसे पहले जानते है उनके सब्सक्राइबर और फॉलोअर के बारे में गुड्डू ब्लॉग जो उनका यूट्यूब चैनल है उस पर वह ब्लॉग वीडियो, कॉमेडी, फ्लार्टिंग टाइप वीडियो बनाते हैं गुड्डू ब्लॉग यूट्यूब चैनल पर 5 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। उनके ब्लॉग यूट्यूब चैनल पर 915 वीडियो अभी मौजूद है। गुड्डू के इस चैनल पर सबसे पहली वीडियो 3 साल पहले अपलोड हुई थी जो वीडियो अभी मौजूद हैं उनके हिसाब से जो की एक ब्लॉग वीडियो है। सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो उनकी हैं लगभग 3 महीने पहले की है। जिस को 27 लाख से ज़्यादा लोगो ने देखा है। दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो भी 3 महीने पहले की जिसको 26 लाख लोगो ने देखा है।

वह यूट्यूब से 28 जुलाई 2020 को जुड़े थे।

अब बात करते हैं फेसबुक की Guddu Vlogs के फेसबुक पेज पर 2 लाख 60 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर है।

अब बात करते उनके और सोशल मीडिया प्लेटफार्म की इंटाग्राम की बात करे तो उनके इंस्टाग्राम पर 3.49 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर है।

यह थी उनके तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जानकारी अब बात करते हैं की वह यूट्यूब से कितना पैसा कमाते है। Social Blad एक Website है उसके अनुसार उनका जो गुड्डू ब्लॉग यूट्यूब चैनल है उस यूट्यूब चैनल से वह लगभग 2 हजार डॉलर से लेकर 30 हजार डॉलर तक कमा सकते है रूपयो में अगर वात करे तो मोटा मोटी  1.5 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक हर महीने वह कमा सकते है। इस वेबसाइट के हिसाब से Social Blad जो वेबसाइट है इस के अनुसार वह हर महीने कमा सकते है।

यह कुछ जानकारी थी अपने देसी अंदाज काफी चर्चित ब्लॉगर यूट्यूबर गुड्डू ब्लॉग के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के बारे मे !

अगर आप इस जानकारी के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते है शुक्रिया।

ये भी पढ़ें पुलिस कस्टडी से भागा 25 हजार का इनामी चोर को पुलिस ने धर दबोचा।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News