Home » ताजा खबरें » प्रयागराज के 19 चौराहों पर होगा ऑनलाइन चालान

प्रयागराज के 19 चौराहों पर होगा ऑनलाइन चालान

रेड लाइट क्रास करते ही ऑनलाइन कट जायेगा चालान, प्रयागराज शहर के 19 मुख्य चौराहों पर होगा ऑनलाइन चालान

उत्तर प्रदेश प्रयागराज शहर के 19 मुख्य चौराहों पर होगा ऑनलाइन चालान, रेड लाइट क्रास करते ही ऑनलाइन कट जायेगा चालान तेलियरगंज चौराहा, ट्रैफिक पुलिस लाइन, हिंदू हॉस्टल चौराहा, बांगड़ चौराहा, धोबी घाट चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, टीपी नगर चौराहा, फायर ब्रिगेड चौराहा, खरबंदा, लेप्रोसी चौराहा, बैरहना चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, एजी आफिस चौराहा, जानसेनगंज चौराहा, जीटी जवाहर चौराहा, मिश्रा भवन चौराहा व पीएस धूमनगंज चौराहे को प्रमुख रूप से जोड़ा जाएगा।

आपको बताते चलें प्रयागराज शहर के कुछ प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा रेड लाइट जंप करते ही आपका ऑनलाइन चालान हो जाएगा तो अब आप सावधान हो जाएं अगर रेड लाइट जंप करते हैं तो अब ऑनलाइन चालान कट जाएगा ट्रैफिक विभाग को इस कैमरे से काफी मदद मिलेगी जहां ट्रैफिक टीआई को लगाना पड़ता था अब वही रेड लाइट क्रॉस करते ही अपने आप आपका चालान कट जाएगा और आपके संबंधित मोबाइल नंबर पर उसका मैसेज आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें सुलह समझौता न करने पर भट्ठा मालिक ने भुक्तभोगी को दिया धमकी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News