Home » पर्यावरण » बिन मौसम बरसात की वजह से किसानों की बढी चिंता

बिन मौसम बरसात की वजह से किसानों की बढी चिंता

बिन मौसम बरसात की वजह से किसानों की बढी चिंता, जिन किसानों की गेहूं की बुवाई अभी नहीं हुई है उनके लिए यह बरसात चिंता का विषय बना हुआ है

उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न जिलों में बिना मौसम के बरसात की वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है गेहूं की फसल की बुवाई अभी तक नहीं हो पाई है कुछ किसानों की तो बुवाई हो गई है लेकिन कुछ किसानों का अभी गेहूं का खेत तैयार न होने की वजह से उनकी बुवाई नहीं हो सकी है इस बरसात की वजह से किसने की खेती लगभग 10 दिन और पीछे हो गई है और अगर बीच में फिर बरसात हो जाती है तो किसानों की गेहूं की खेती काफी पीछे हो जाएगी।

आपको बताते चलें बिना मौसम बरसात की वजह से कुछ किसानों की गेहूं की फसल जिनकी बुवाई नहीं हो पाई है वह बुवाई अब पीछे हो रही है इसकी वजह कुछ किसानों ने गेहूं का खेत तैयार करने के लिए उसमें पानी भर दिए हैं और उसी में बरसात हो जाने की वजह से गेहूं की फसल की बुवाई अब लगभग 10 दिन पीछे हो गई है अगर बीच में बारिश हो जाती है तो इस फसल की बुवाई और भी लेट हो सकती है मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और बारिश होने का अंदेशा मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें ललितपुर : बानपुर 24 घंटे से बत्ती गुल अधेरे में गांव।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News