पुरानी रंजिश के चलते हुई 26 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना, मेरठ :
परिजनों का आरोप पुलिस कार्रवाई करती तो नहीं होती हत्या
छूद्ध ग्रामीणों ने थाने पर किया हंगामा मरे पर धरने पर बैठे
थाना क्षेत्र के गांध तुकाधड़ी में पुरानी रजिश के चलते एक युवक की दिनदहाड़े गोलियं मरकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद से गाय में तनाव है। एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
मृतक पक्ष के लोगों ने एक दिन पहले ही तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर हत्या की आसंका जई थी। आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने गेट पर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। आला अधिकारियों द्वारा 72 घंटे में आरोपियों की
गिरफ्तारी व पुलिस के सिकलाफ एक्सन लेने के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ। जनकारी के अनुसार बाना क्षेत्र के गांध लुकाधड़ी निवासी 26 वीयफ पुत्र कंवरपाल सोनीपत में प्राइवेट नौकरी करता था। दो दिन पहले वह अपनी पनी-बच्यों के साथ गांव में आया था। सोमवार को वह अकेला मौकरी पर सोनीपत जाने के लिए घर से निकला था। सुबह करीष भी बने जैसे ही वा गांव के चार नहर पुल पर पहुंचा तो पहले से चात लगाए
आल्टो कार सवार लोगों ने उस पर ताबड़ तोड़ गोलियां बरसा दी और आरोपी फरार हो गए। अंकित को तीन खेलियां लगीं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर सीधे मेरत के एक निजि अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे, जहां अक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल से ही उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को पेज दिया। आरोप 2020 में हुई हत्या के चलते हुई अंकित की हत्या लुकाधड़ी निवासी विनोद पक्ष से अफिस के परिजनों का जमीनी विवाद चल रहा है।
29 अप्रैल 2020 को अंकित के घर पर गांव निवासी त्रिवेद पहुंच गया था। जहां विवाद होने पर अंकित च उसके परिकर के लोगों ने विनोद की हत्या कर दी थी। इस मामले में अंकित कवरपाल, अभिषेक, सोनू, मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और पांचों आरोपी जेल गए थे। करीब एक साल पहले सभी आरोपी बारी-चारी से जमानत पर छूटे थे। अंकित के छोटे भाई अभिषेक ने अरिहंत पुत्र सुरेश, मुकेश पुत्र वीर सिंह व उदयवीर पुत्र सुरेंद्र को नामजद किया गया है।
इसे भी पढ़ें महिलाओं को पद देकर महिला सशक्तिकरण को बनाया मजबूत