Home » क्राइम » जिम्मेदारो की ट्रकें चलती है ओवर लोड

जिम्मेदारो की ट्रकें चलती है ओवर लोड

जिम्मेदारो की ट्रकें चलती है ओवर लोड, नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर जेसीबी वा पुकलैंड से होता है बालू खनन 

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में पुलिस से लेकर जिम्मेदारों द्वारा दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है।ओवर लोड मोरंग की ट्रकों का सिलसिला लगातार थमने का नाम नही ले रहा है।जिलाधिकारी के द्वारा बराबर मिटिंगे की जा रही है।अवैध खनन वा ओवर लोड वाहनों को लेकर लेकिन सड़कों पर बराबर ओवर लोड वाहन दिखते नज़र आते है।कार्रवाई भी होती है।लेकिन उन मोटर स्वमियों पर होती है जो एक एक क़िस्त गाड़ी की भरने को मजबूर होते है

सफेद पोसो की गाड़ियां सड़क पर बराबर चलती नजर आती है भला किसकी मजाल की उन गाड़ियों को रोके क्योंकि उनके पैर छूकर कुछ लोगो को आशीर्वाद लेना रहता है इन्ही कारणों से सड़के छति ग्रस्त हो रही है सरकार का करोड़ो का नुकसान हो रहा है।

जिम्मेदार मस्त है अपनी मस्ती में सीओ दफतर वा थानों के सामने से लगतार ओवर लोड गाड़ी निकल रही है।कोई रोकने वाला नही आखिर किसका डर है जिम्मदरो को सिर्फ गरीब ट्रक चालक दिखाई देते है उन्ही गरीबो को जिम्मेदार बनाते है निशाना सफेद पोस ट्रक वाहन की बल्ले बल्ले सराए अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अंतर्गत भखंदा घाट से नियम कानून को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में बालू कारोबारी बालू का अवैध खनन करवाते हैं।

बालू घाट में जेसीबी और पोकलैंड प्रतिबंधित होने के बावजूद भखंदा बालू घाट में रात के अंधेरे में जेसीबी और पोकलैंड का इस्तेमाल बालू खनन के लिए लगातार किया जा रहा है और तो और नदी की जलधारा चीरकर बालू का अवैध खनन भी रात के अंधेरे में होता है रात के अंधेरे में भखंदा बालू घाट से हो रहे अवैध खनन पर चौकी इंचार्ज चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं जिसके एवज में उन तक मोटी रकम की गड्डी पहुंचाई जाती है।

सूत्रों के अनुसार जिससे बालू खनन में लगे कारोबारी नियम कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।उच्चाधिकारियों ने भखंदा घाट से हो रहे बालू खनन की तरफ नजर दौड़ाई तो चौकी इंचार्ज और बालू कारोबारी के बीच गठजोड़ की पोल खुलेगी वहीं नियम कानून को ताक पर रखकर बालू कारोबारी के द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन पर रोक लगेगी।

इसे भी पढ़ें अलग-अलग थानों से दो अभियुक्त को भेजा जेल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने