मेडिकल स्टोर के संचालक कहता है कि चाहे जितना खबर लिखो हमारी पकड़ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक है
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना के तिल्हापुर मोड़ स्थित जयसवाल मेडिकल स्टोर पर धड़ल्ले से बेची जाती है नकली दवाइयां जयसवाल मेडिकल स्टोर के मालिक कहता है कि हमारी पकड़ उच्च अधिकारियों तक है मेडिकल स्टोर के मालिक जयसवाल कहता है कि चाहे जितना खबर लिखो हम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक हमारी पकड़ है इससे हमें किसी का डर नहीं है गांव देहात के अनपढ़ लोगों के हाथों बेचता है एक्सपायरी दवाएं जेनेरिक की सस्ती दवाओं को पेटेंट बताकर बेचता है सस्ती दामों पर झोला छाप डॉक्टर जयसवाल मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदते है जयसवाल मेडिकल स्टोर के मालिक एक सफेद पोश नेता को अपने आप को बहुत करीबी बताता है।
दवा खरीदने आने वालों को नहीं मिलती रसीदें बिना डॉक्टर के प्रेसक्रिप्शन के लोगों को बेची जाती है दवाएं सूत्रों के मुताबिक जयसवाल मेडिकल स्टोर से खरीदी गई नकली दवाएं खाकर कई लोग हो चुके हैं काफी बीमार।
इसे भी पढ़ें दहेज लोभियों की प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता की मौत