इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के अंतेवासी भिड़े, पथराव के बाद रातभर बमबाजी
बम धमाकों की आवास सुनने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से बम के अवशेष मिले।पुलिस के जाने के बाद फिर से अंतेवासियों ने बम फोड़े। यह क्रम सुबह चार बजे तक चला। अंतेवासियों के बीच भिड़ंत की वजह अभी सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है कि इसकी वजह वर्चस्व की लड़ाई है।
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्रावास एसएसएल और जीएन झा के अंतेवासियों के बीच सोमवार देर रात भिड़ंत हो गई। इसमें अंतेवासियों ने जमकर पथराव और बमबाजी की। इससे आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई।
बमबाजी का सिलसिला सुबह चार बजे तक चला।पुलिस ने दारोगा की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है।वहीं छात्रावास प्रशासन द्वारा भी पुलिस को तहरीर दी जा रही है और उपद्रवी छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लंबे समय से चल रहा है विवाद एसएसल और जीएन झा छात्रावास के छात्रों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार की दोपहर दोनों छात्रावासों के छात्र आमने सामने आ गए थे, हालांकि कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ पर शाम को एसएसएल छात्रावास के बाहर बमबाजी शुरू हो गई। इसके बाद एसएसएल के छात्रों ने भी जवाबी बमबाजी की।
पूछताछ में ऐसे कई छात्रों के नाम सामने आए हैं। उनके निष्कासन की कार्रवाई छात्रावास प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर विमल मिश्रा
इसे भी पढ़ें सतीश कुमार कश्यप को बनाया ब्लॉक अध्यक्ष