Home » शिक्षा » ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में मतदाता जागरूकता

ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में मतदाता जागरूकता

ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में मतदाता जागरूकता

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट करने वाले छात्र-छात्राओं को उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव प्रबंध समिति के प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा डॉक्टर मेघराज सिंह ने सम्मान पत्र व चेक के रूप में प्रोत्साहन राशि वितरित की भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में स्वीप गैलरी के साथ विद्यालय को चुनावी पाठशाला के रूप में स्थापित किया जा रहा है जिसके लिए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करने हेतु प्रत्येक गतिविधि को मतदाता जागरूकता में परिवर्तित किया जा रहा है उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने बताया निश्चय ही यह विद्यालय मतदाता जागरूकता के रूप में मवाना तहसील का एक आकर्षण का केंद्र है इसमें दिन प्रतिदिन छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिकाएं नए आयाम स्थापित करती रहती हैं मतदाता जागरूकता से मतदाता में एक नई ऊर्जा का संचार होता है जिसमें वोट बनाने से लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने तक सभी कार्यक्रम सम्मिलित हैं आज के कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर कृष्ण चंद , कोऑर्डिनेटर , निपेंद्र कुमार भटनागर, अर्चना तिवारी,अंजू सिंह, प्रॉक्टर श्रवण कुमार ,विभा जैन , मीनाक्षी रस्तोगी, वैशाली राणा, विशेष कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें ज़िलावासियों को लाभ और बेहतर सुविधा- डम

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News