सफाई कर्मी कहता है कि गांव के लोग चाहे जहां शिकायत करें कुछ फर्क नहीं पड़ेगा
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के नेवादा ब्लॉक के मखदूमपुर गांव में सफाई कर्मी के न आने से गलियों में लगा गंदगी का अंबार।
मखदूमपुर गांव में 1 साल से नहीं आता सफाई कर्मी रोड पर बह रहा है गंदा पानी प्रधान हरी प्रसाद कुशवाहा सफाई कर्मी से लेता है माहिनवारी रूपये सफाईकर्मी कहता है कि जो होगा सब प्रधान देख लेंगे।
सफाई कर्मी कहता है कि गांव के लोग चाहे जहां शिकायत करें कुछ फर्क नहीं पड़ेगा गांव में सफाई कर्मी के न आने से गांव के लोगों में अक्रोश है मखदूमपुर गांव में नहीं दिख रहा है विकास नालिया चोक हैंड पंम्प रिबोर के नाम पर निकाले लाखों रुपये नहीं उगल रहा है एक भी हैडपम्प पानी ग्राम प्रधान अपने आप को बताता है एक सफेद पोश नेता का रिश्तेदार नहीं करता गांव में कोई कार्य सामुदायिक शौचालय में अपने ही घर की समूह की महिला को देखरेख में रखा है।
इसे भी पढ़ें पुलिस पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार।