जिलाधिकारी महोदय द्वारा राष्ट्रपति के नागरिक सुरक्षा दिवस के संदेश का पाठन किया गया, नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 61वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी / नियंत्रक ध्वजोत्तोलन एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में दिनांक 06 दिसम्बर 2023 को 61वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र कार्यालय परिसर में नागरिक सुरक्षा ध्वज के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी/नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा प्रयागराज महोदय द्वारा ध्वजोत्तोलन किया गया। तद्धपरान्त महोदय द्वारा आपदा संबंधी उपकरणों का निरीक्षण किया गया एवं नागरिक सुरक्षा की शपथ ग्रहण करायी गयी इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नागरिक सुरक्षा दिवस के संदेश का पाठन किया गया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि श्री मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, भारत सरकार श्री विनोद कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा निदेशक, नागरिक सुरक्षा उ०प्र० श्री अशोक कुमार, एस०पी०-प्रोटोकाल, हाईकोर्ट ने गृह सचिव, नागरिक सुरक्षा भारत सरकार से प्राप्त संदेशों को वाचन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में नागरिक सुरक्षा प्रयागराज के कियाकलापों की प्रशंसा करते हुए एयर फोर्स डे एवं देव दीपावली पर किये गये कार्यो को सराहा एवं भविष्य में निस्न्तर सकिय रहते हुए अपने कार्यों को करते रहने की अपेक्षा की गयी। श्री मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय ने अपने उद्बोधन में निष्काम कार्य करने वाले वार्डन पदाधिकारियों “सर्व भूत हिते रतः” की भावना से कार्य करने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय के समक्ष श्री नरेन्द्र शर्मा, उपनियंत्रक द्वारा नागरिक सुरक्षा का परिचय, आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ वर्ष भर में नागरिक सुरक्षा के वार्डनों द्वारा सम्पादित सभी महत्वपूर्ण कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया। श्री अनिल कुमार, चीफ वार्डेन ने नागरिक सुरक्षा की आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन श्री सादिक हुसैन सिद्दीकी, डिप्टी चीफ वार्डन एवं कार्यक्रम का संचालन श्री रौनक गुप्ता, डिवीजनल वार्डेन रिजर्व द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रसन्न कुमार सक्सेना, कर्नल, 16 यू०पी० बटालियन, एन०सी०सी०, श्री अभिन्न श्याम गुप्ता, बैडमिंटन खिलाडी, डा० राजीव कुमार पाण्डेय, चीफ फावर आफिसर, श्री अमित कुमार, यातायात निरीक्षक, जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड आदि अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर) नगर मजिस्ट्रेट, कर्नल, एन०सी०सी महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया। उक्त के पश्चात मतदाता जागरूकता हेतु रैली/रुटमार्च को जिलाधिकारी महोदय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसमें पुलिस बैण्ड, पी०ए०सी बैण्ड के पीछे-पीछे बड़ी संख्या में समस्त प्रखण्डों के बैनर सहित नागरिक सुरक्षा के वार्डन/स्वयंसेवकगण, अग्नि शमन विभाग, चिकित्सा विभाग, एन०सी०सी० कैडेट्स, आदि ने प्रतिभाग किया। ध्वजोत्तोलन स्थल पर महिला पदाधिकारियों द्वारा फूलों की रंगोली सजाई गई तथा आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री मनोज कुमार गुप्ता एवं स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं वंदेमातरम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक, श्री राकेश कुमार तिवारी, समस्त प्रखण्डों के डिवीजनल वार्डन श्री महेन्द्र सक्सेना, श्री राजीव भनोट, श्री संजीव वाजपेयी, श्री श्रीकृष्ण तिवारी, डिवीजनल वार्डेन रिजर्व श्री रौनक गुप्ता, डिप्टी डिवीजनल वार्डन रिजर्व श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी डिप्टी चीफ वार्डन श्री मनी मेहरा, स्टाफ आफिसर श्री रवि शंकर द्विवेदी, समस्त आई०सी०ओ०, पोस्ट वार्डेन, सेक्टर वार्डेन, व स्वयं सेवकों सहित लगभग 500 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसे भी पढ़ें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच एनआईए द्वारा हो – सतेंद्र सिंह राघव