बड़े भाग्य मानुष तन पावा आचार्य देवव्रत महाराज, सांसद विनोद सोनकर कि अनोखी पहल से जिला कारागार में भागवत कथा जिला कारागार में बंदी हुए भाव विभोर
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के विकास परिषद के तत्वाधान में तीन दिवसीय श्री कृष्णा राम कथा भागवत चर्चा का शुभारंभ टेवा स्थित जिला कारागार में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी विकास परिषद के संरक्षक सांसद विनोद सोनकर ने किया रविवार को कथा वाचक आचार्य देवव्रत महाराज ने भागवत महिमा में कहा कि बड़े भाग्य मानुष तन पावा जो मानव तन को देवता भी नहीं पा सकते हैं हम मानव तन पाकर यदि पाप करें व्यभिचार करें ,दुराचार करें ,तो हमसे बड़ा दुर्भाग्य साली कोई नहीं हो सकता है पाप की प्रवृत्ति आती कैसे हैं चोर व सत्संगी दोनों के अंदर कुमति भी होता है और सुमति भी होती है जैसे ताला की चाबी एक ही होती है यदि बाय घुमाया तो बंद हो जाती है और दाएं घुमाया तो खुल जाती ठीक इसी प्रकार से मनुष्य की प्रवृत्ति होती है जिधर उसने अपना मन लगा दिया वैसा ही उसका मन बन जाता है और किसी मनुष्य को सत मार्ग में सत्संग के माध्यम ही ले जाया जा सकता है कथा का श्रवण कर रहे जिला कारागार में निरुद्ध बंदी भाव विभोर हो गए।
सांसद विनोद सोनकर ने बतौर मुख्य अतिथि बताया की भागवत कथा की प्रेरणा मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है जब मन की बात कार्यक्रम में कौशांबी जिला जेल का जिक्र उन्होंने किया तभी मुझे यह प्रेरणा मिली कि जो बंदी इतने हुनरमंद है लेकिन किसी कारण बस सजा काट रहे हैं समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहे इसलिए एक छोटा सा प्रयास भागवत कथा के रूप में किया जा रहा है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक शीतला पटेल, आध्या प्रसाद पांडे ,सुरेश नगर चौधरी संदीप मिश्रा, भूपेंद्र सिंह पटेल, बबलू गर्ग, अजय पांडे, दिनेश पांडे, अंशुल केसरवानी, जेल अधीक्षक मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे सहित सैकड़ो कैदी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें लोक दल ने किया शक्ति प्रदर्शन