महिला के घर में दबंगो ने जबरिया किया कब्जा एसडीएम से शिकायत
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सिराथू तहसील के मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत मलाक पिंजरी गांव के मजरा चकिया की दलित महिला दुखिया पत्नी उदय भान अपने एक बेटी के साथ गांव के अपने पैतृक घर में रह रही है महिला का पति उदयभान लगभग छः वर्ष पूर्व एक दूसरी महिला को लेकर दिल्ली भाग गया है और दूसरी महिला के साथ वह दिल्ली में रह रहा है पति के जाने के बाद दुखिया अपने बेटी के साथ इस घर में रह रही है गांव के कुछ दबंग जबरिया घर खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं आए दिन दलित महिला उसकी बेटी के साथ मारपीट करना उन्हें गाली गलौच करना दबंग की आदत में शुमार हो गया है दबंग का कहना है कि उसने यह मकान 10 रुपए के स्टाफ में लिखा पढ़ी करके खरीद लिया।
जबकि महिला का कहना है कि उसे प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर उसका अंगूठा लगवा कर दबंग दस रुपए का स्टाम्प ले गए थे और उसी स्टाम्प में मकान खरीदने की बात लिख दी है दबंग कह रहे हैं कि वह मकान उसने खरीद लिया है अत्याचार की हद तो तब हो गई जब दलित महिला उसकी बेटी को मारपीट कर गाली गलौज कर उसको घर से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया और महिला के घर में दबंगों ने ताला लगा लिया थाना पुलिस देखती रह गई पति के संपत्ति पर काबिज दलित महिला से मकान खाली करने के लिए दबंग आए दिन जोर जबरदस्ती जुल्म अत्याचार कर रहे हैं जिससे महिला और उसकी बेटी पीड़ित है लेकिन दबंगों के अत्याचार पर रोक नहीं लग सकी पीड़ित दलित महिला ने मामले की शिकायत उपजिला अधिकारी सिराथू से की है जिस पर उन्होंने चौकी इंचार्ज को नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है अब सवाल उठता है कि किसी के घर में बिना किसी अदालत के आदेश के क्या दबंग को कब्जा करने का अधिकार कानून ने दिया है।
इसे भी पढ़ें विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में लोगों ने लिया संकल्प