नालियों की सफाई नहीं की तो ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज ब्लाक के अठैसा प्रीतमपुर गांव का पूरा मामला है जहा नालियों की साफ-सफाई न होने से आ रही बदबू, बीमारी फैलने का बना रहता है खतरा किया अधिकारियों से शिकायत शहर और गांवों को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भले ही लाखों रुपये खर्च किए गए हों लेकिन अभी भी अठैसा प्रीतमपुर ग्राम पंचायत में साफ-सफाई नहीं होने से कई बस्तियों में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं पंचायत द्वारा साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा गांव में कई जगहों पर गंदा पानी भरा रहने से मच्छरों की समस्या उत्पन्न हो गई जिससे ग्रामीणों में बीमारियां फैलने का डर सता रहा जगह- जगह बिखरे कूड़े स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं बस्ती में सफाई कर्मी नजर ही नहीं आते सफाई कर्मचारी हरिश्चन्द्र सरोज के स्थानांतरण के संबंध में जिलाधिकारी और पंचायत राज अधिकारी से किया गांववालों ने शिकायत फिर भी नही लिया गया संज्ञान।
सफाई कर्मचारी सफाई ना करके दिनभर करता है नेतागिरी, इसकी शिकायत करने पर वह हो जाता है गायब, और लगी रहती है हाजिरी ग्राम प्रधान की मिली भगत है।कहने पर शराब पीकर करता है अपशब्दों का प्रयोग, गांववालों से कहता है पैसा देकर नौकरी पाया हूं, जिससे तमाम ग्रामवासी है त्रस्त सफाई कर्मचारी की शिकायत जनसुनवाई पर की गयी मगर प्रधान की मिली भगत से कोई कार्यवाही नहीं हुई बाबागंज ब्लाक के अठैसा प्रीतमपुर गांव का मामला।
ये भी पढ़ें पुलिस ने आरएएफ के साथ किया फ्लैग मार्च