Home » राजनीति » अवधपुरी पधारेगें प्रधानमंत्री मोदी

अवधपुरी पधारेगें प्रधानमंत्री मोदी

अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है – मुख्य्मंत्री योगी, 3O दिसंबर को अवधपुरी प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आएंगे।

उत्तर प्रदेश अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी ने विकास कार्यों, कानून व्यवस्था की समीक्षा की राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अभेद हो, राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ का कार्य शीघ्र पूरा करें 3O दिसंबर को अवधपुरी प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आएंगे त्रेतायुगीन वैभव से सुसज्जित होगी धर्मनगरी अयोध्या नगर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए श्रद्धालुओं- पर्यटकों के लिए तैयार करें डिजिटल टूरिस्ट मैप।

राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अभेद हो ट्रैफिक प्रबंधन के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए अतिथियों, श्रद्धालुओं के साथ पुलिस का व्यवहार आदर्श हो राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ का कार्य शीघ्र पूरा करें प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्यावासी भी उत्सुक नयाघाट से धर्मपथ की सजावट आकर्षक होनी चाहिए एयरपोर्ट से नयाघाट मार्ग को आकर्षक फूलों से सजाएं अयोध्या में 30 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं गतिमान अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित करें।

परिवहन विभाग पर्याप्त बसों का संचालन सुनिश्चित करें धर्मशाला, होटल में यात्रियों से निर्धारित दर में किराया लिया जाए 22 जनवरी के लिए होटलों में हुई बुकिंग निरस्त की जाए होटल और धर्मशालाओं को बुकिंग को निरस्त किया जाए अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है एसटीएफ और एटीएस की संख्या बढ़ाकर कैम्पिंग की जाए पुलिस बल के साथ अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाए।

इसे भी पढ़ें नाबालिग की पहचान उजागर करने वाला ट्वीट डिलीट करेंगे राहुल गांधी.कोर्ट को दी जानकारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।