Home » क्राइम » फर्जी बैंक गारंटी देकर विद्यालय की मान्यता लेने पर मुकदमा दर्ज

फर्जी बैंक गारंटी देकर विद्यालय की मान्यता लेने पर मुकदमा दर्ज

फर्जी बैंक गारंटी देकर विद्यालय की मान्यता लेने वाले प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, आई टी आई प्रधानाचार्य की तहरीर में प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने के बाद मुकदमे में पुलिस ने प्रबंधक को नहीं बनाया दोषी

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के बाबू सिंह कॉलेज सायरा और अझुवा के प्रधानाचार्य के विरुद्ध सैनी कोतवाली में धोखाधड़ी सहित विभिन्न गंभीर धाराओ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है आई टी आई विद्यालय सिराथू के प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बाबू सिंह कॉलेज के सायरा और अझुवा विद्यालय में मान्यता लेते समय बैंक की फर्जी गारंटी विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा दी गई है निदेशक की जांच के दौरान फर्जी बैंक गारंटी दिए जाने का खुलासा हो चुका है।

आई टी आई कॉलेज सिराथू के प्रधानाचार्य ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर धोखाधड़ी करने वाले विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी तहरीर मिलने पर सैनी पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में बाबू सिंह कॉलेज के दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है मान्यता लेने के समय फर्जी बैंक गारंटी दिए जाने के इस मामले की शिकायत निदेशालय लखनऊ से हुई थी जिस पर निदेशालय ने बैंक से बैंक गारंटी की सत्यता की जानकारी ली जिस पर मामला हेरा फेरी धोखाधड़ी का पाया गया निदेशालय के निर्देश पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही हुई है पुलिस को दी गई तहरीर में विद्यालय के प्रबंधकों पर धोखाधड़ी कर आई टी आई विद्यालय की मान्यता लेने का आरोप है दोनों विद्यालय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिए जाने के बाद विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य की मुसीबत बढ़ गई है संभावना जताई जा रही है कि बैंक गारंटी देने में धोखाधड़ी हेरा फेरी करने वाले दोनों विद्यालयों की मान्यता भी रद्द हो सकती है।

फर्जी तरीके से मान्यता लेने वाले विद्यालय प्रबंधक पर इसके पहले भी तमाम आरोप लगा चुके हैं शिक्षा माफियाओं ने कुछ वर्षों के अंतराल में अकूत संपत्ति कमाई है तमाम विद्यालय बनाए गए हैं तमाम आलीशान भवन लग्जरी वाहन के मालिक देखते-देखते शिक्षा माफिया बन गए हैं यदि अकूत संपत्ति के मामले में भी पुलिस ने जांच कराई तो शिक्षा माफिया की मुसीबत और बढ़ना तय हैं लेकिन कुछ वर्षों में कमाई गयी अकूत संपत्ति के मामले को क्या पुलिस अधिकारी गंभीरता से लेकर जांच करते हुए 14 ए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शिक्षा माफिया पर करेंगे या फिर सब कुछ शिक्षा माफिया का खेल पहले की तरह चलता रहेगा।

इसे भी पढ़ें संजय सिंह ने बुरी तरह हराया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी