कस्बा में बने अवैध मकान एवं दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई, 5000 मकान गिराने के एवज में यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा रूट डायवर्सन किया गया
उत्तर प्रदेश लखनऊ अखबरनगर क्षेत्र में 5000 मकान गिराने के एवज में यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा रूट डायवर्सन किया गया है लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा थाना क्षेत्र महानगर स्थित अकबरनगर कस्बा में बने अवैध मकान एवं दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान आम जनमानस एवं उनके वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा आवश्कतानुसार डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है।
जो कि निम्नवत है-
1-पॉलिटेक्निक की तरफ से आने वाला यातायात अकबरनगर स्थित कुकरैल बन्धा को पारकर अपने गन्तव्य को नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात शक्ति पुल ढाल की तरफ से दाहिने मुड़कर पुल चढ़कर सर्वोदयनगर चौराहा अथवा पीएसी मुख्यालय होकर अपने गन्तव्य तक जा सकेगा।
2-निशातगंज गुड बेकरी की तरफ से आने वाला यातायात एवं कार्मल स्कूल की तरफ से आने वाला यातायात बादशाहनगर होकर अकबरनगर की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बादशाहनगर चौराहे से बांए कार्मल स्कूल के दाहिने अथवा पोस्ट ऑफिस चौराहे से दाहिने होकर अपने गन्तव्य तक जा सकेगा।
3-पीएसी मुख्यालय तिराहे से अकबरनगर तिराहे की तरफ कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पीएसी मुख्यालय तिराहे से दाहिने अथवा सर्वोदयनगर पुल से लोगो का आवागमन चालू रहेगा।
इसे भी पढ़ें फर्जी बैंक गारंटी देकर विद्यालय की मान्यता लेने पर मुकदमा दर्ज