Home » खेल » संजू और अर्शदीप ने छीनी अफ्रीका से सीरीज

संजू और अर्शदीप ने छीनी अफ्रीका से सीरीज

संजू और अर्शदीप ने छीनी अफ्रीका से सीरीज

रिपोर्टर राज भूषण वर्मा

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का कल आखिरी मैच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। भारत के ओपनर बल्लेबाज रजत पाटीदार 22 रन और साई सुदर्शन 10 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। संजू सैमसंग को आज बल्लेबाजी में ऊपर भेजा गया। और संजू ने आज अपने वन डे मैच में अपना पहला शतक लगा दिया। संजू ने इस मैच में 108 रन एक शानदार पारी खेली। इस मैच में तिलक वर्मा ने फिर एक अच्छी पारी खेली संजू के साथ मिलकर 52 रन बनाए।मैच में भारतीय कप्तान के एल राहुल का बल्ला कुछ खास नहीं कर सका और 21 रन का योगदान देकर जल्दी आउट हो गए। आखिरी के कुछ ओवरों में रिंकू सिंह ने तेजी से रन बनाना चाहते थे। लेकिन 38 रन बनाकर आउट हो गए। और आखिरी के ओवरों में वॉशिंगटन सुंदर ने 14 रन बनाए। और भारतीय टीम को 8 विकेट खो कर 50 ओवरों में 296 रन तक पहुंचाया। अफ्रीकी गेदबाजो में हेंड्रिक्स को तीन विकेट मिले। और बर्गर को दो विकेट मिले। महाराज, मल्डर विलियम्स को एक एक विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम के ओपनर रिझा हेल्ड्रिक्स 19 रन और जर्जी 81रन की लंबी पारी खेली। मार्कराम 36 रन और क्लासेन 21रन का योगदान अपनी टीम को दिया। मिलर भी कुछ खास नहीं कर सके। और 10 रन बनाकर आउट हुए। महाराज 14 रन बनाए जबकि हेंड्रिक्स 18 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 218 रन पर ऑल आउट हो गई। और इस मैच को भारत ने 78 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करी अर्शदीप को 4 विकेट मिले। और आवेश खान और सुंदर को दो दो विकेट मिले। मुकेश कुमार और अक्षर को एक एक विकेट मिला। इस मैच मे मैन ऑफ द मैच संजू सैमसंग को दिया गया। और मैन ऑफ द टूर्नामेंट अर्शदीप को मिला।

इसे भी पढ़ें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज जीती

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया ज्ञापन

एटा-एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया