भ्रष्टाचारीयों के मनसूबे में अंकुश लगाने के लिए लाखों की लागत से बनाई गई इंटर लाकिंग को करना होगा श्रमदान घोषित।
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी। विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम सचवारा मे मनरेगा योजना के तहत खोखमती माता के स्थान से ज्ञान हेला के कुआ तक 5 लाख 71हजार 8 सौ 62 रु की लागत से बनाई गयी इंटरलॉकिंग निर्माण का कार्य बिना मास्टर रोल निकाले पूरा करा दिया गया है जो मनरेगा योजना के गाइड लाइन के विपरीत है जिसकी शिकायत सचवारा की महिला ग्राम रोजगार सेवक पुष्पा यादव ने एक शिकायती पत्र के माध्यम से कार्यक्रम अधिकारी कौशाम्बी से कई दिन पूर्व से शिकायत कर रखी है जिस मे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जब इस सम्बन्ध मे कार्यक्रम अधिकारी कौशाम्बी प्रवीण कुमार से बात की गयी तो उन्हों ने बताया की इस सम्बन्ध मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र सचवारा ग्राम के रोजगार सेवक से प्राप्त हुआ है जिसकी जाँच करायी जा रही है जिसका दोष सिद्ध होने पर उचित कार्यवाही की जायेगी अब देखना यह है की भ्रष्टाचार की जाँच प्रक्रिया मे दोष सिद्ध हो पायेगा या नहीं।
इसे भी पढ़ें सीरीज जीत कर गवाया आखिरी मैच