Home » क्राइम » वाहनों की जांच के दौरान विक्रम ऑटो की पुलिस नहीं करती जांच

वाहनों की जांच के दौरान विक्रम ऑटो की पुलिस नहीं करती जांच

वाहनों की जांच के दौरान विक्रम ऑटो की पुलिस नहीं करती जांच, पीड़ितों से बदसलूकी करना और अपराधियों से दोस्ती करने में इस चर्चित सिपाही का इलाके में नाम चर्चित है।

उत्तर प्रदेश कौशम्बी जिले में प्रदेश सरकार के निर्देश पर आए दिन थाना पुलिस, चौकी पुलिस, यातायात पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की जांच करती है लेकिन वाहनों की जांच के दौरान केवल दो पहिया वाहन चालक पुलिस के निशाने पर होते हैं कहीं भी डग्गामार अवैध तरीके से अधिक सवारी बैठा कर चलने वाले प्राइवेट विक्रम ऑटो अप्पे की जांच पुलिस जांच के दौरान नहीं करती है जिससे थाना पुलिस और चौकी पुलिस के चेहरे बिनकाब होते हैं आखिर गलत तरीके से ओवरलोड चलने वाले बिक्रम अप्पे ऑटो वाहन चालकों से पुलिस का क्या रिश्ता है यह जनजन की जुबान में है दो दिन पहले पिपरी थाना क्षेत्र में निर्धारित परमिट से तीन गुना अधिक सवारी लेकर जा रहा ऑटो ट्रक से टकरा गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग इस दुर्घटना में गंभीर घायल है लेकिन इस हादसे को भी पुलिस अधिकारियों ने नसीहत मानकर डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश नहीं दिया है जिससे थाना पुलिस और चौकी पुलिस के रवैया में सुधार नहीं हो सका और कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं फिर हो सकती है।

सोमवार को पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अषाढा में वाहन चेकिंग के दौरान खुलेआम पुलिस का दोहरा चरित्र देखने को मिला है दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर उनके अभिलेखों को चेक किया गया तमाम वाहनों का चालान किया गया तमाम वाहन चालकों को फटकार लगाई गई तमाम वाहन चालकों को दिशा निर्देश देकर छोड़ दिया गया लेकिन पुलिस चौकी अषाढा क्षेत्र से निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले विक्रम ऑटो अप्पे वाहनों की पुलिस ने जांच करने की जरूरत नहीं समझी जबकि आरटीओ विभाग से जारी परमिट से अधिक सवारी लेकर विक्रम ऑटो अप्पे सड़क पर दौड़ रहे हैं कई वाहनों में तेज गति से साउंड बजाए जाते हैं जो दुर्घटना का कारण बनते हैं इतना ही नहीं कई वाहनों में चालकों के पास निर्धारित कामर्सियल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था लेकिन उसके बाद इन वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों का चालान करना इङ्से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही चौकी पुलिस अषाढा के बीर जवानों ने नहीं की है।

बताया जाता है कि पुलिस चौकी का एक चर्चित सिपाही इन वाहनों से प्रत्येक महीने 500 रुपए महीने की वसूली कर रहा है जिससे डग्गामार वाहनों पर चौकी पुलिस की लगातार मेहरबानी बनी हुई है इलाके हरे फलदार पेड़ों की कटान शराब गांजा जुआ शराब भट्ठी सहित विभिन्न अपराधिक घटनाओं में चर्चित सिपाही की वसूली बेखौफ हो रही है पीड़ितों से बदसलूकी करना और अपराधियों से दोस्ती करने में इस चर्चित सिपाही का इलाके में नाम चर्चित है लेकिन उसके बाद भी चर्चित सिपाही के कारनामे पर चौकी इंचार्ज से लेकर थाना अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए चौकी के सिपाही के कारनामे उजागर करने का प्रयास नहीं किया है जिससे चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष की भूमिका पर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं इलाके के लोगों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए वसूली में लिप्त पक्षपात करने वाले चर्चित सिपाही के कारनामे की जांच करते हुए उसे दंडित किए जाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें क्रिसमस डे के अवसर पर एम वी कॉन्वेंट कॉलेज में सम्पन्न हुआ बाल मेला

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।