यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर भर्ती
संवाददाता / बिपिन कुमार मिश्रा
लखनऊ, 29 दिसंबर 2023 सरल पहल राष्ट्रीय अखबार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के 921 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2024 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है।
भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भर्ती में 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा कराई जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण, कंप्यूटर टाइपिंग और शॉर्टहैंड की परीक्षा होगी।
भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है।
भर्ती प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 7 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जनवरी 2024
लिखित परीक्षा: मार्च 2024
शारीरिक मानक परीक्षण: अप्रैल 2024
कंप्यूटर टाइपिंग और शॉर्टहैंड परीक्षा: मई 2024
आवेदन शुल्क
पुरुष उम्मीदवार: ₹400
महिला उम्मीदवार: ₹200
वेतनमान
सब इंस्पेक्टर (गोपनीय): ₹35,400 – ₹1,12,400
सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक): ₹29,200 – ₹92,300
सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा): ₹29,200 – ₹92,300
ये भी पढ़ें कोचिंग जा रही छात्रा से अज्ञात दबंग ने किया रेप का प्रयास