तेज रफ़्तार की ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को उड़ाया
संवाददाता / रंग बहादुर वर्मा
प्रतापगढ़ घना कोहरा एक किशोर के काल का कारण बन गया। कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार किशोर को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अंतू के पूरे माधव सिंह निवासी पन्नालाल का बेटा आदर्श (12) शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे साइकिल से शहर की ओर जा रहा था। गांव के समीप गड़ई चकदेईया की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आदर्श की साइकिल में टक्कर मार दी। घटनास्थल के आसपास जुटे ग्रामीणों ने शोर मचाया तो चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। मौके पर धुंध की वजह से लोग ट्रैक्टर चालक को पहचान नहीं पाए पर नंबर देखकर पुलिस को बताया।
ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल किशोर को उठाया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंची तो चीख-पुकार मच गई। आदर्श अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घर में अब उसकी एक छोटी बहन अंशू ही है। पिता ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे ईश्वरनाथ निवासी अवनीश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें बाइक पेड़ से टकराई गई पिता की जान, बेटा घायल