Home » क्राइम » वन्य जीवों का अलवारा झील में हो रहा शिकार

वन्य जीवों का अलवारा झील में हो रहा शिकार

वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारी के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी के अलवारा झील में शिकार करने वालों की कमी नहीं है इसके पहले जलचर और थलचर जीवो का ही शिकार किया जाता रहा नभचर पक्षियों का शिकार नहीं किया जाता रहा लेकिन अब लोग नभचर पक्षियों का भी शिकार करने से बाज नहीं आ रहे हैं बताया जा रहा है कि विदेश से कुछ साइबेरियन पक्षी अलवारा झील में आई हुई है जिन्हें वन्य जीव तस्कर पकड़कर अपना आहार बना रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर महेवाघाट पुलिस ने अरुण कुमार गांव निवासी महेवा कों गिरफ्तार कर लिया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पक्षियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अभियुक्त के विरुद्ध 1/24 धारा 9/49 बी 51 वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

इसे भी पढ़ें स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट ने परिवर्तनकारी कल्याण पहल शुरू की

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News