Home » क्राइम » राष्ट्रीय पक्षी मोर की निर्मम हत्या, मचा कोहराम

राष्ट्रीय पक्षी मोर की निर्मम हत्या, मचा कोहराम

किसान द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी के विरुद्ध दिया गया शिकायती पत्र।

उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर जिले के कोतवाली अंतर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र के चंदनापुर मजरे गाजीपुर गाँव में शनिवार को किसान के खेत में मृत्यु अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव मिलने से कोहराम मच गया पड़ोसियों द्वारा किसान को बताया गया की मोर की निर्मम हत्या की गई है। जिसको लेकर किसान द्वारा स्थानीय थाना में लिखित शिकायती पत्र दिया गया है।

किशनपुर थाना क्षेत्र के चंदनापुर गाँव में शनिवार को किसान के खेत में एक झुंड में घूम रहें राष्ट्रीय पक्षी मोर को गाँव के ही एक शातिर ने पत्थर से मारकर निर्मम हत्या कर दी। किसान द्वारा बताया गया की गाँव के बाहर मेरा मकान बना हुवा है मकान से सटा खेत होने के कारण हर दिन बहुत से पशु पक्षी चरने आते है। हर दिन की तरह मोर का एक झुंड घर के करीब खेत में चरने के लिए आए थे जोकि शनिवार को भी लगभग आधा दर्जन मोर खेत में घूम रहें थे। घटना के दिन किसान सत्यभवन उर्फ़ मोल्ला,अपनी पत्नी के साथ भैंस का चारा लेने यमुना किनारे गए हुए थे। इस उपरांत घर वापसी पर पड़ोसियों ने बताया की पड़ोस में रहने वाले हरीशचंद्र पुत्र हरि मोहन,ने एक मोर के बच्चे को पत्थर से मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। किसान द्वारा ज़ब इसका विरोध किया गया तो आरोपी द्वारा किसान को ही मारने कि धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

इस प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी जेपी शाही ने बताया की अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शोसल मिडिया पर चल रहें वायरल विडियो के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई थी जिसको लेकर वन विभाग को भी सूचित किया गया है वन विभाग द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें वर्चुअल कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर