Home » खास खबर » रेल लाइन विस्तार सहित जन समस्याओं के समाधान हेतु

रेल लाइन विस्तार सहित जन समस्याओं के समाधान हेतु

एटा रेल लाइन विस्तार सहित जन समस्याओं के समाधान हेतु

दिनांक 10 जनवरी 2024 को कासगंज रेलवे स्टेशन से पैदल यात्रा कर एटा कचहरी परिसर का घेराव किया जाएगा

आपको सानुरोध अवगत कराना है

आज दिनांक 03 जनवरी 2024 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए

उक्त कार्यक्रम में तय किया गया कि लगभग एक दशक से अधिक समय से संगठन के प्रमुख पदाधिकारी / कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन, घेराव, अनशन, पैदल यात्रा, ट्रेक जाम आदि कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है अतिशीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सभी किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाएं मिलकर निम्नलिखित सहित लम्बित जनसमस्याओं के निदान हेतु दिनांक 10 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से कासगंज रेलवे स्टेशन से पैदल मार्च कर एटा कचहरी परिसर का घेराव कर पैदल यात्रा का समापन करेगें जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी उक्त बैठक के अंत में मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 रेल मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक एटा विजेन्द्र सिंह जी को सौंपा उक्त ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से निम्नलिखित मांगो को प्रमुख रूप से उठाया गया

01 :- एटा से दिल्ली को शटल रेल तत्काल चलाई जाए।

02 :- एटा आगरा फास्ट पैसेंजर रेल को मथुरा तक चलाया जाए तथा अवागढ़ वसुंधरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज बनाते हुए टिकट बिक्री काउंटर खोले जाएं।

03 :- देश की सभी एक्सप्रेस गाड़ियों में कम से कम एक दर्जन सामान्य बोगियों को लगाया जाए ताकि गरीब आदमी भी सुकून से यात्रा कर सके।

04 :- एटा कासगंज रेल लाइन का तत्काल विस्तार किया जाए।

05 :- एटा से मालाबन रेल लाइन को मैनपुरी तक जोड़ा जाए।

06 :- एटा टूंडला रेल को टूंडला से सुबह 7:00 बजे एवं एटा से शांय साढे चार बजे पूर्व की भांति चलाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता पर्याप्त लाभ ले सके और विभाग की भी आमदनी बढ़ सके।

07 :- टूंडला से लखनऊ चलने वाली पैसेंजर रेल को एटा से टूंडला होते हुए चलाया जाए ताकि जनता को लाभ मिल सके एवं विभाग की आमदनी बढ़ सके।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, मंडल उपाध्यक्ष यदुवीर सिंह, जिला महासचिव रामनरेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुखवीर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष सचिन कुमार, रामनरेश सिंह कंगरोल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो विष्णु रावत

ये भी पढ़ें पुलिस की तैयारी कर रहें छात्र का शव पेड़ पर लटकते मिला

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने